कटिहार : कटिहार जिले के अमदाबाद में भोलामारी गांव के निवासी किसान मो. हक साहेब अपने खेत से गेहूं की फसल काटकर अपने ट्रैक्टर में लोड करके ट्रेसरिंग के लिए गांव जा रहे थे। इसी दौरान जब वे मुरलीराम टोला टोला पहुंचे तो बिजली के तार के संपर्क में आने से गेहूं में आग लग गई। जिसके बाद किसान मो. हक साहेब जो स्वयं अपनी ट्रैक्टर चला रहे थे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को गांव से बाहर ले गए ताकि गांव को आग से बचाया जा सके। जबकि वो चाहते तो गांव में हीं ट्रैक्टर को अनलोड करके अपनी ट्रैक्टर को बचा सकते थे। उन्होंने गांव को बचाना उचित समझा। हालांकि इस प्रयास में वो स्वयं भी झुलस गए।
यह भी पढ़े : लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट