मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां, मेंहसी थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में आधी रात को नहर का बांध टूटने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मचा हुआ है। बांध टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार नहर में पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण लगभग एक सप्ताह से बांध के मिट्टी का कटाव हो रहा था। वहीं अभी तक विभाग से कोई भी अधिकारी नही पहुंच पाए है। लोगों में आक्रोश है।
https://22scope.com/ganga-in-spate-in-sahibganj-water-entered-many-villages/
राजीव रंजन की रिपोर्ट