रूस की सेना ने किया न्यूक्लियर एक्सरसाइज
नई दिल्ली : मॉस्को और कीव के बीच 24 फरवरी से युद्ध जारी है.
Highlights
रूस लगातार यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है और यूक्रेन भी रूसी सेना को
मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
दोनों ही देश एक-दूसरे की सेना का डटकर मुकाबला कर रही है.
इस बीच बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सामरिक परमाणु बल का अभ्यास देखा.
जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण आदि शामिल थे.
क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के रणनीतिक प्रतिरोध बलों के
प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, जो परमाणु युद्ध के खतरों का जवाब देने के लिए हर वक्त तैनात रहता है.
परमाणु हमलों की चेतावनी के बीच पुतिन के इस कदम से दुनियाभर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है.
रूस ने लगभग 400 ईरानी ड्रोन का किया इस्तेमाल- जेलेंस्की
बीते दिनों रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की मदद से कई घातक हमले किए, जिसमें कई आम नागरिकों की जान भी गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर युद्ध में ईरानी ड्रोन करने का आरोप लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन की नागरिक आबादी के खिलाफ लगभग 400 ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है.
रूस ने बनाया क्रीमिया ब्रिज
क्रीमिया रोड ब्रिज पर हाल ही में एक ट्रक में ब्लास्ट होने के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. क्रीमिया ब्रिज विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पुल के दो हिस्से भी आंशिक रूप से गिर गए. यह क्रीमियन ब्रिज 2018 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुपरविजन में खोला गया था. इसे क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था.
यूक्रेन पर परमाणु हमले का खतरा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने अपने परमाणु बल का युद्धाभ्यास तेज कर दिया है. रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय परमाणु बम या वारहेड हैं. पश्चिमी देशों को आशंका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कम क्षमता का परमाणु हमला कर सकता है. व्लादिमीर पुतिन पहले ही एलान कर चुके हैं कि वो अपने देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी नहीं हिचकेंगे.
अमेरिका ने रूस को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर चेताया
वहीं अमेरिका ने एक बार फिर रूस को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर चेताया और कहा है कि यह अविश्वसनीय रूप से एक गंभीर गलती होगी. बाइडेन प्रशासन ने पहले कहा था कि रूस ने नोटिस दिया है कि वह अपनी परमाणु क्षमताओं का नियमित अभ्यास करना चाहता है, जबकि यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा ऑपरेटर ने दावा किया कि उसका पड़ोसी यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कुछ गुप्त काम कर रहा है.
यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया करारा जवाब
बाइडेन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर रूस सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है तो वह अविश्वसनीय रूप से गंभीर गलती करेगा. यहां बाइडेन इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या रूस ‘डर्टी बम’ या परमाणु हथियार तैनात करने की तैयारी कर रहा है. बाइडेन ने जोर देकर कहा कि ‘‘मैं आपको गारंटी नहीं दे रहा हूं कि यह अभी तक एक फाल्स फ्लैग ऑपरेशन है; मुझें नहीं पता. लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह एक गंभीर गलती होगी.”