Ramgarh : रामगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दामोदर नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने नदी में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना रामगढ़ थाना को दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार और एसआई उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Breaking : बड़ी सफलता, हजारीबाग से धराए दो कुख्यात नक्सली…
Ramgarh : तीन दिनों से लापता था युवक
शव की पहचान रामगढ़ हेसला निवासी रोहन ठाकुर के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता था। रोहन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता इस दुखद स्थिति में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कांग्रेस समन्वय समिति का गठन, इन 12 नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट…
घटना के बाद दामोदर पुल के आस-पास भारी संख्या में लोग जमा हो गए। शव को देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें- Ranchi : अचानक पुलिस ने रोका और करने लगी चेकिंग, विभिन्न थाना क्षेत्र में चला अभियान…
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़ पुलिस फिलहाल मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से कर रही है। थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि रोहन ठाकुर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि रोहन ने खुदकुशी की है या फिर उसे किसी ने मारकर नदी में फेंक दिया है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की खदान में डूबने से मौत, कुछ दिनों पहले ही हुआ था सेना में चयन…
जल्द होगा मामले का खुलासा-पुलिस
स्थानीय लोगों के अनुसार रोहन एक शांत और मिलनसार युवक था और किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे घटना को लेकर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रोहन किन परिस्थितियों में और किस समय अपने घर से निकला था।
ये भी पढ़ें- Latehar Murder : लातेहार में खूनी खेल! शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या…
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। इस दर्दनाक घटना ने पूरे रामगढ़ क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है। हेसला मोहल्ला जहां रोहन रहता था, वहां मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
एहसान मंजर की रिपोर्ट–