पटना: राजधानी पटना में एम्स के सिक्यूरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह राजद विधायक रीत लाल यादव के भाई के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में विधायक के भाई पिंकू यादव के घर से पुलसी ने हथियार और 11 लाख रूपये नकद समेत कई अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की है। छापेमारी के साथ ही पुलिस घर की कुर्की भी करने की तैयारी में था।
कुर्की का नाम सुनते ही विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रीत लाल यादव के दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और बीते 13 नवंबर को पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपकाया था और बुधवार की रात भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की थी लेकिन पिंकू यादव फरार थे।
गुरुवार की अहले सुबह पुलिस एक बार भारी पुलिस बल के साथ पिंकू यादव के घर पहुंची और घर की तलाशी ली। पुलिस की तलाशी के दौरान पुलिस ने घर ससे तीन बंदूक, करीब 11 लाख रूपये नकद, नोट गिनने वाली मशीन, रूपये की लेनदेन से संबंधित कई कागजात, जमीन खरीद फरोख्त से सबंधित स्टंप पेपर समेत कई अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kejriwal ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, कहा ‘भाजपा के इस बात पर करें विचार…’
MLA MLA MLA
MLA