Bokaro: जिले में दहेज उत्पीड़न का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ग्राम दामुडीह निवासी बेलणवी रविदास (पुत्री मनोज कुमार दास) ने शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता मनोज दास ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 22 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से मुकेश कुमार दास, पिता स्व. लखी राम दास, निवासी ग्राम सिंहडीह, पोस्ट विजुलिया, जिला बोकारो के साथ हुई थी।
दहेज की मांग करते थे ससुरालवाले :
शादी के बाद से ही पति मुकेश कुमार दास, सास पालो देवी और देवर अजय कुमार दास लगातार दहेज की मांग और प्रताड़ना करते थे। पिता के अनुसार, शादी में करीब 5 लाख रुपये के सामान दिए गए थे। इसके बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग और दहेज की मांग कर रहे थे।
उत्पीड़न से परेशान थी मृतका :
मनोज दास ने बताया कि पति मुकेश कुमार दास अक्सर बेटी को गालिया देता था। चरित्र पर संदेह करता था और मोबाइल पर अभद्र संदेश भेजता था। लगातार मानसिक उत्पीड़न से बेलणवी गहरे अवसाद में चली गई थी। घटना के दिन मृतका अपने मायके में दुर्गा पूजा देखने आई हुई थी। इसी दौरान घर में अकेली होने पर उसने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका ने छोड़ा सुसाइड नोट :
परिजनों का कहना है कि मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें ससुराल वालों की प्रताड़ना का पूरा विवरण लिखा है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपित पति, सास और देवर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : चुमन कुमार
Highlights