आरा : खबर भोजपुर से है। बालू माफिया को रोक पाने में भोजपुर पुलिस विफल साबित हो रही है। इसका ताजा उदाहरण चांदी थाना क्षेत्र के खान गांव घाट गवाही दे रहा है। जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से चांदी थाना क्षेत्र का खनगांव गांव में खलबली मच गयी। दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बालू घाट में जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग जख्मी हो गए हैं। चारों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। फिलहाल भोजपुर पुलिस कैंप लगाए हुए है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट