कोकर में भीषण सड़क हादसा: स्कार्पियो ट्रक से टकराई, तीन की मौत

रांची: कोकर क्षेत्र में रामलखन सिंह कॉलेज के समीप सोमवार आधी रात के बाद (करीब 2:45 बजे) एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। लालपुर से कोकर चौक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्कार्पियो में सवार दो लोग बुरी तरह फंसे हुए थे और कोई हरकत नहीं कर रहे थे, जिससे उनकी मौत की आशंका जताई जा रही थी। तीसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटना के समय वाहन में चार लोग सवार थे। हादसे के बाद एक अन्य व्यक्ति भी घटनास्थल पर मौजूद था, जो बदहवास अवस्था में था। उसने रोते हुए जमशेदपुर और बास्को बेसरा का नाम लिया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीड़ित जमशेदपुर के निवासी थे।

समाचार लिखे जाने तक वाहन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी थी, हालांकि उनकी जीवित बचने की संभावना कम आंकी जा रही थी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img