कैमूर : कैमूर जिले से बड़ी खबर रही है जहां शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे दसौती मेन रोड पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में रुईया पंचायत दरौली गांव के समाजसेवी विजय मुसहर (40 वर्ष) और उनके बहनोई, रोहतास जिले के वीरेंद्र मुसहर शामिल हैं। दोनों अपने रिश्तेदार के निधन के बाद लौट रहे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा
मोहनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य और बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने सरकार से एससी/एसटी एक्ट के तहत मुआवज़ा और अनियंत्रित वाहनों पर तत्काल रोक की मांग की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहयोग और अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था करने की घोषणा भी की।
यह भी पढ़े : दुर्गावती में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल…
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights