डिजीटल डेस्क : Film SRIKANTH Bola – बॉलीवुड का नया तड़का है। बॉक्स ऑफिस पर इसने अन्य महंगी फिल्मों की तुलना में अपनी हो रहे कलेक्शन से लोगों बरबस ही चौंका दिया है। पहले चार दिनों में Film – SRIKANTH Bola ने कुल 12.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अजय देवगन की फिल्म मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो इन फिल्मों के बजट के मुकाबले SRIKANTH Bola का बजट बहुत कम है लेकिन इस फिल्म की कमाई उन दो बड़े बजट वाली फिल्मों को टक्कर देने वाली रही है।
लंबी रेस का घोड़ा है Film – SRIKANTH Bola
Film SRIKANTH Bola का 4 दिन में करीब 14 करोड़ की कमाई करने को लेकर बॉलीवुड के जानकार मान रहे हैं कि ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है। वो इसकी वजह भी गिना रहे हैं। उनके अनुसार, Film SRIKANTH Bola को सबसे बड़ा फायदा ये मिलने वाला है कि उनकी फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म फिलहाल नहीं आई है। इसके अलावा जो पुरानी फिल्में भी चल रही हैं वे भी कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं। आनेवाले समय में भी कोई बड़ी फिल्म नहीं आने वाली। साल 2024 में वैसे ही फिल्में नहीं चल रहीं, ऐसे में राजकुमार राव की Film SRIKANTH Bola के पास आने वाले कुछ दिनों में अच्छी कमाई करने का मौका है।
Film – SRIKANTH Bola के कमाल के परफारमेंस ने सबको किया चकित
Film – SRIKANTH Bola की बॉक्स आफिस पर पहले चार दिन में हुई कमाल की कमाई ने सभी को चकित कर दिया। सभी इसके परफारमेंस की सराहना कर रहे हैं। ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्म का पहला वीक डे भी सही रहा है। पहले दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये बटोरे। इसके बाद फिल्म ने वीकेंड का भरपूर फायदा उठाया। फिल्म ने शनिवार को 4.2 करोड़ रुपये कमाए जबकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये का रहा। फिल्म ने बढ़िया शुरूआत करते हुए 11.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। फिर सोमवार को इसने 1.75 करोड़ रुपये कमा लिए।
Film – SRIKANTH Bola में अलग अंदाज में हैं अभिनेता राजकुमार राव
Film – SRIKANTH Bola में अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय का अंदाज और लुक ने भी सभी को काफी प्रभावित किया है। अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अभिनय का एक स्टैंडर्ड बना लिया है। उनकी फिल्मों को फैन्स खूब पसंद करते हैं और कई तो इस इंतजार में रहते हैं कि कब उनकी कोई नई फिल्म आएगी और उनके अभिनय का जादू देखने को मिलेगा। Film – SRIKANTH Bola फिल्म रिलीज हुई तो अब सामने आए आंकड़े भी उसी तथ्य को पुष्ट कर रहे हैं।