वाराणसी : Final Round Campaign – पूर्वांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने हो रहे लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए सोमवार को डेरा डाला। दोनों ने अलग -अलग सीटों पर जनसभाएं और प्रतिपक्षियों पर जमकर बरसे और अपने अंदाज में जनसभा में पहुंची जनता को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। अमित शाह ने बलिया में सभा की तो सीएम योगी ने मऊ में।
Highlights
दोनों ही नेताओं के भाषण का टोन एक-सा था और निशाने पर था आईएनडीआईए अलॉयंस। दोनों ही नेताओँ ने आईएनडीआईए पर जमकर गरजे और कहा कि – इस आखिरी चरण से पहले ही आईएनडीआईए अलॉयंस का सूपड़ा साफ हो चुका है।
अमित शाह बोले – कांग्रेस को 40 सीटें नहीं मिलेगी, अखिलेश यादव को तो 4 भी नहीं मिलेगी
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बलिया की सभा में कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 का आंकड़ा पार कर गए थे। छठवें चरण में 400 का आंकड़ा पार कर गए हैं। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाली सपा और यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटालों को अंजाम दिया है। दूसरी ओर 25 साल से संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद भी जिनपर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आईएनडीआईए अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश यादव को 4 सीट भी नसीब नहीं होगी।

गृह मंत्री बोले – यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। सपा के शासन में छह हजार करोड़ पीएफ घोटाला, 1500 करोड़ गोमती रिवर फ्रन्ट घोटाला, लैपटाप घोटाला, नोएडा भूमि आवंटन घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, जल निगम घोटाला हुए। कांग्रेस पार्टी ने दरिया से लेकर आसमान तक सिर्फ घोटाले ही किए है।
देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन में दीपक जलाने का काम केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। विपक्षी पार्टियों के नेता केवल अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मोदी का परिवार भारत के 130 करोड़ देशवासी हैं, जिनके लिए वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं। Final Round Campaign Final Round Campaign
शाह बोले – मौजूदा आरक्षण पर कोई डाका नहीं डाल सकता, यह मोदी की गारंटी है
अमित शाह ने तल्ख अंदाज में कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इस कगार पर पहुंच गई है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, ऐसा बोल कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को ताक पर रखने की बात करते हैं, लेकिन भाजपा पाकिस्तान के परमाणु बम से डरने वाली नहीं है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।
विपक्ष को समझना होगा कि परमाणु बम से मसले हल नहीं होते हैं, बल्कि एक नेता के वज्र इरादों से मसले हल होते हैं। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करता। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के आरक्षण पर कोई डाका नहीं डाल पाएगा यह मोदी की गारंटी है।
Final Round Campaign : घोसी मे गरजे सीएम योगी – भाजपा के राज में माफिया सब मिट्टी में मिल गए
मऊ जिले की घोसी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इनकी सोच नाकारात्मक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया सब मिट्टी में मिल गए। समाजवादी पार्टी के नकारात्मक सोच को कामयाब नहीं होने देंगे। ये तालिबानी कानून लाना चाहते हैं। ये भारत के संविधान का अपमान है।
ऐसा नहीं होने देंगे। अब कुछ नहीं बचा। चार दिनों में घर- घर जाकर बुढ़ापे का सहारा छड़ी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील करिए और एनडीए के प्रत्याशी को संसद तक पहुंचाएं। Final Round Campaign

Final Round Campaign : सीएम योगी की दहाड़- नहीं आने देंगे पर्सनल लॉ वाला तालिबानी कानून
सीएम योगी ने कहा कि ये कहते हैं पर्सनल कानून लागू करेंगे। इसका मतलब है तालीबानी शासन। बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी। तीन तलाक को फिर से चालू करवाएंगे। बुर्के के अंदर महिलाओं के दुबक कर रहना पड़ेगा। इतना कहते हुए सीएम योगी अंदाज पर माइक से दहाड़ा कि भारत में तालिबानी कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा। ये भारत के संविधान का अपमान है। भारत बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा। यहां पर तालिबानी कानून नहीं आने दिया जाएगा। Final Round Campaign Final Round Campaign Final
सीएम योगी ने किया दावा- एनडीए को जनता- जनार्दन का इस बार भी आशीर्वाद मिलेगा
मऊ जिले की घोसी लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर लिए जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि मतदाताओं से जाकर 1 जून को जरूर मतदान करने के लिए अपील करें। अबकी पार 400 पार, जनता- जनार्दन का इस बार भी आशीर्वाद मिलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश ही नहीं प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि 4 जून को सरकार बनेगी। 70 साल के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि- ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडी गठबंधन है। इनकी सोच नकारात्मक है। वो केवल नकारात्मक ही सोच सकते हैं। दलितों का विरोध करते हैं और ये पिछड़ों के हक को मारते हैं। इनका घोषणा पत्र कहता है कि उनकी सरकार बनेगी तो मुसलमान आरक्षण देने का काम करेंगे। Final Round Campaign
ये सत्ता में आयंगे तो जनता पर विरासत टैक्स लगाएंगे। आपके पुर्वजों ने जो संपत्ति बनाई है, वो इनके द्वारा उस संपत्ति को आधा ले लिया जाएगा और रोहंगिया, बांग्लादेशियों को दे दिया जाएगा। क्या आप ऐसा होने देंगे क्या’।