सैकड़ों लोगों से लाखों रु. लेकर फाइनांस कंपनी फरार

सैकड़ों लोगों से लाखों रु. लेकर फाइनांस कंपनी फरार

गुमला: गुमला में एमएसएम माइक्रो फाइनांस लिमिटेड कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। 65 हजार का लोन देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रु. लेकर फाइनांस कंपनी फरार हो गयी है।  घटना को लेकर पीड़ितों ने गुमला के टावर चौक को जाम कर हंगामा किया।

ठगी की शिकार बिशुनपुर प्रखंड की बनारी गांव की महिला निभा देवी ने मीडिया को बातया है कि फाइनांस कंपनी के लोग सभी प्रखंडों के गांव-गांव पहुंचे और एक हजार से अधिक लोगों को बहलाकर-फुसला कर प्रति व्यक्ति से 3050 रुपए लिए और कहा कि कंपनी 65 हजार रुपए का लोन देगी।

उसे किस्त में प्रत्येक माह 3270 रुपए के हिसाब से जमा करना है। कंपनी का कार्यालय शहर के सरना टोली में खुला था। जब सरना टोली में कार्यालय के पास पहुंचे तो देखा कि बाहर से ताला बंद है। इसके बाद 6204016148 मुकेश शर्मा व कंपनी के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार सिंह 9508052486 के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो कोई फोन नहीं उठाया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाया।

Share with family and friends: