MUNGER : माइक्रो फाइनांस कंपनी मुंगेर की ग्रामीण महिलाओं के साथ ठगी करके फरार हो गई. ठगी की शिकार महिलाओं ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. मामला वासुदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडिका स्थान की है.
पीड़ित महिलाओं के अनुसार 15-15 महिलाओं की कमेटी बनाकर 55 हजार ऋण के लिए इंश्योरेंस के नाम पर 2810 रुपये जमा किये थे. जनलक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि. कंपनी ने सभी से पैसे ले लिये और फरार हो गया. कंपनी के कार्यालय से साइनबोर्ड भी गायब है और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.

माइक्रो फाइनांस कंपनी ने महिला समूह बनाकर कर ली लाखों की ठगी

मामला वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडिका स्थान के पास संचालित जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. कंपनी का है जो महिला समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर मुंगेर, सुलतानगंज सहित कई क्षेत्र की सैकड़ों गरीब महिलाओं से 2810 रुपये के हिसाब से लाखों रुपए ठगी कर चंपत हो गया. इतना ही नही किराए के मकान में संचालित उक्त फाइनेंस कंपनी का साइनबोर्ड भी उतार लिया गया. तथा फाइनेंस कंपनी के सभी कर्मियों ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिए हैं.
जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. कंपनी के विरूद्ध ठगी की शिकायत दर्ज
अपनी गाढ़ी जमा पूंजी लुटा चुकी महिलाएं जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. कंपनी के विरूद्ध ठगी की शिकायत दर्ज करवाने को ले आवेदन वासुदेवुपर ओपी में दिया. मुंगेर निवासी चांदनी देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया है कि वासुदेवपुर ओपी स्थित एक मकान में जन लक्ष्मी फाइनेंस प्रा.लि. कंपनी चल रहा था। कंपनी द्वारा 15-15 महिलाओं की कमेटी बनाकर प्रत्येक महिला से 2810 रुपया लेकर चंपत हो गई है।
2810 रूपया देने के बाद 55 हजार रुपया लोन देने का प्रलोभन
कमेटी की सभी महिला को इंश्योरेंस के नाम पर 2810 रूपया
देने के बाद 55 हजार रुपया लोन देने का प्रलोभन दिया गया था.
जिसको ले महिलाओं के द्वारा कमेटी बनाकर प्रत्येक ने 2810 रुपया
जमा कर दिया. लेकिन अब तक उन लोगों के बैंक खाते में ऋण की राशि नहीं आई.
जब चंडिका स्थान स्थित ऑफिस पहुंचे तो ऑफिस बंद था,
ऑफिस का साइनबोर्ड भी हट चुका था. कंपनी के 7 स्टॉफ
का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है. ठगी का शिकार होने वालों
में कासिमपुर के अलावा असरगंज के चौरगांव, खडगपुर के मुरादे,
कौशलपुर, बरियारपुर, दशरथपुर सहित अन्य जगह की महिलाएं शामिल हैं।
वहीं वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष एलबी सिंह के अनुसार
महिलाओं से आवेदन लिए जाने के बाद पुलिस मामले कि जांच की जा रही है.