रांची. समय पर त्रैमासिक रिपोर्ट जमा नहीं करने पर झारेरा ने राज्य के 13 प्रोजेक्ट पर 11.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस संबंध में रेरा कोर्ट ने सभी प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डरों को चेतावनी दिया है कि वह समय पर रिपोर्ट अपडेट करें. अन्यथा जुर्माने की
ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना
राशि बढ़ती जायेगी. जिन प्रोजेक्ट पर जुर्माना किया गया है, उनमें बालाजी इंक्लेव, सरोज हाइट्स, शीला रेसीडेंसी वृंदावन, अपराजिता स्पोर्ट्स सिटी, आनंदम अपार्टमेंट, आनंद इंक्लेव, काशी इंक्लेव, आश्री हाइट व मीरा इंक्लेव (सभी रांची), रेसीडेंसी पैलेस (जमशेदपुर), सरजू कंस्ट्रक्शन, अंबे सिटी फेज तीन (बोकारो) व श्री निकेतन (सरायकेला) शामिल हैं.रेरा ने रांची के नौ बिल्डरों समेत 13 पर जुर्माना लगाया