Thursday, July 31, 2025

Related Posts

ट्रेन में सफर के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़, सुरक्षाकर्मी पर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

कोडरमाः ट्रेन में सफर करने के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना पटना-हटिया एक्सप्रेस में 8 वर्षीय बच्ची के साथ घटी है. घटना की लिखित शिकायत बच्ची की मां ने डीआरएम को की. जिसके बाद आवेदन को कोडरमा जीआरपी में ट्रांसफर किया गया. जिसके बाद घटना की जांच शुरू की गई. कोडरमा जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि घटना इस्लामपुर- हटिया 18623 ट्रेन की है. वादिनी ने घटना कोडरमा की बताई है, लेकिन कोडरमा स्टेशन पर नहीं उतरी और आवेदन रांची में किया गया. वहां से चैनलवाइज फाॅर्वर्ड होकर आवेदन यहां आया है. जैसे ही आवेदन प्राप्त हुआ, प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है. वादिनी दूसरे राज्य की होने की वजह से अनुसंधान में बाधा हो रही है. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को आदेश के लिए पत्राचार किया है. आदेश मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी.

ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित बच्ची की मां ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया था कि वो पटना से रांची 18623 डाउन पटना-हटिया एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थीं. सफर के क्रम में वह सो रही थी. इसी दौरान कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर जब उनकी नींद खुली तो एक रायफलधारी सुरक्षाकर्मी को उनकी 8 वर्षीय बेटी के साथ गलत हरकत करते देखा. जिसके महिला ने ट्रेन में सवार टीटीई से मदद मांगी, लेकिन मदद नहीं मिली. इसपर महिला ने रेलवे सुरक्षा एप पर शिकायत करने की कोशिश की, वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिला. महिला ने कोडरमा से रांची तक का सपर डर के साए में पूरा किया. रांची पहुंचते ही घटना की शिकायत डीआरएम से की.

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe