पत्रकार गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार, दो पर एफआईआर

धनबाद. रिम्स में इलाजरत बलियापुर रघुनाथपुर निवासी पत्रकार प्रवीर कुमार महतो पर हुई गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में उनके ही गांव के राजू महतो और धानु गोराईं के खिलाफ बलियापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पत्रकार गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार, दो पर एफआईआर

प्रवीर के फर्दबयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जख्मी प्रवीर ने पुलिस को दिए फर्दबयान में बताया है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले के एक आरोपी धानु को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्रकार गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार, दो पर एफआईआर

एसआई पवन चौधरी ने गुरुवार को रिम्स में प्रवीर कुमार महतो का फर्दबयान लिया. प्रवीर ने बताया कि बुधवार की रात 9:30 बजे वे बलियापुर से रघुनाथपुर स्थित घर जा रहे थे. वे बाइक पर सवार थे. रखितपुर तालाब के पास हथियार से लैस तीन अपराधियों ने अचानक उनका रास्ता रोक कर पहले तो मारपीट की, उसके बाद  हमलावारों ने उनकी कमर के ऊपर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले सभी हमलावारों को वे चेहरे से पहचानते हैं, लेकिन किसी को नाम से नहीं जानते.

क्या अब पत्रकारों की हिट लिस्ट बनायेंगे नेता ?