Hazaribagh: झारखंड विधानसभा आवास समिति की मैराथन बैठक हजारीबाग परीसदन में संपन्न हो गई। बैठक के बाद समिति के सभापति सह विधायक दशरथ गागराई ने जिला प्रशासन के काम के प्रति असंतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वरीय पदाधिकारी अपने के नीचे के पदाधिकारी को बैठक में भेज कर कोरम पूरा कर रहे हैं। अगली बार से बैठक होगी तो जिले के वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हो। कई ऐसे मुद्दे हैं, उसे लेकर विभाग को नोटिस भी जारी किया है और विधानसभा में जवाब मांगा है।
Highlights
Hazaribagh: विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा
बैठक में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा इस दौरान हुई है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसी योजना चल रही है, जिसकी रफ्तार अच्छी नहीं है। इस कारण आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग को कहा गया है कि वह अपने काम में तेजी लाएं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट