जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप,प्राथमिकी दर्ज

जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप,प्राथमिकी दर्ज

रांची: कांके थाना क्षेत्र के चामा गांव के चामा चौरा स्थित जमीन पर गुरुवार की सुबह 8 बजे जमीन के रैयतों के साथ जमीन दलाल कमलेश कुमार और उनके साथियों ने मारपीट की. मारपीट में कांके निवासी संजय साहू और विफल टोप्पो घायल हो गए। संजय साहू को सिर, गर्दन,पीठ और पैर में चोटें आई है।

जबकि विफल टोप्पो को दाएं जांघ पर चोट लगी है। इन दोनों को हमलावरों ने लाठी और रॉड से मारकर घायल कर दिया। इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांके में हुआ।

वहीं प्रवेश साहू को बोलेरो में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया गया। इन लोगों के साथ गए रवि उरांव का मोबाइल फोन भी छीनकर हमलावर लेते गए।संजय साहू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बातया कि घटना के दौरान जब मौके पर गांव वाले जुटने लगे तो हमलावर बोलेरो में बैठ कर फरार हो गए।

इस संबंध में कांके थाना में संजय साहू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि चामा गांव स्थित हम लोगों के खाता संख्या 89 और खाता संख्या 46 में हम लोगों की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन है।

जमीन दलाल कमलेश कुमार कांके अंचल कार्यालय की मदद से फर्जी कागजात बनाकर हम लोगों की पुश्तैनी जमीन को बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।

इधर, कांके थाना प्रभारी राम कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत आई है, मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाने बुलाया गया है। तहकीकात कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: