Suicide – राजधानी रांची से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो गांव की बताई जा रही है। मृत महिला का नाम पार्वती कुमारी बताई जा रही है और वह बेड़ो की रहने वाली बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से युवती के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- JMM की बड़ी कार्रवाई, यह बड़ा नेता पार्टी से निष्कासित…..
जानकारी के अनुसार मृत महिला बेड़ो प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद की सदस्य थी और उनके पति जगन्नाथ भगत बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्य हैं। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।