GAYA: कार में लगी आग – गया में अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने
निकले लोगों की जान बाल- बाल बची जब उनकी कार
आगजनी का शिकार हुई. लड़की देखकर लौटते वक्त कार धू-धूकर जलने लगी. लेकिन कार
सवार लोग सभी लोगों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई.
कार में लगी आग – कार के दाहिने ओर से पकड़ी थी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के दाहिने हिस्से से आग पकड़ी थी. आग लगने के बाद कार के बाएं हिस्से
से उसमें सवार लोग गेट खोल कर भागे और किसी तरह से जान बचाई. कार में छह लोग सवार थे,
जो कि बाल-बाल बचे. घटना महकार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना के बाद महकार थाना
की पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल पर रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर के राजेश पंडित
ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए लड़की देखने परिवार के कई सदस्यों के
साथ कार से खिजरसराय के बिहटा गांव जा रहे थे.
पुआल से लगी कार में आग
नदरा-बिहटा मार्ग पर सड़क पर पुआल पसरा था, जो सड़क पर ही काफी दूरी तक रखा हुआ था.
जैसे ही पुआल के उपर से कार गुजरी, पुआल कार के सभी चक्कों में फंस गया और चक्का जाम चलने लगा,
जिससे, कार रगड़ खाने लगी औैर कुछ ही क्षण में कार में आग लग गई. आग कार के दाएं साइड से पूरी
तरह से अपनी चपेट में लिया और आग की तेज लपटें उठने लगीं. कार में अचानक आग लगने से सभी
सवार लोग डर गए. हालांकि कार की दूसरी साइड से दरवाजा खोल कर किसी तरह से सभी भागे और जान बचाई.
कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे.
रिपोर्ट: आशीष