Rajauli- गुरुवार की रात ब्लॉक रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
पूरा दुकान देखते-देखते जल कर राख हो गया.
इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.
दुकान से आग की लपटे उठता देखकर आसपास के ग्रामीणों ने फायर बिर्गेड को इसकी खबर दी.
जिसके बाद फायर बिर्गेड मौके पर पहुंचा और साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर लगी.
शार्ट सर्किट से लगी आग
दुकान बंद होने के कारण अग्निशामक विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,
इस बीच किसी के द्वारा दुकान का मालिक कुंदन सिंह को खबर दी गयी,
खबर मिलते ही कुंदन सिंह खनपुरा गांव से दुकान की ओर दौड़े,
उनके आने के बाद ही दुकान का ताला तोड़ा गया. जिसके बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया.
दुकान पर लाखों रुपये का ऋण हो सकता है अगलगी की वजह
इस बीच स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि दुकान पर लाखों रुपये का ऋण बकाया है. यह भी अगलगी की वजह हो सकती है, लेकिन दुकान मालिक का कहना है कि वह दुकान को बंद कर घर चला गया था.आग कैसे लगी इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है, संभावना जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी हो.
रिपोर्ट-अनिल शर्मा
Ranchi: आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक
Highlights



