Thursday, August 28, 2025

Related Posts

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, जनरेटर में लगी आग

आरा : आरा शहर के मोती टोला बाईपास रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी अचानक नीचे रखे रीगल रिसॉर्ट के जनरेटर पर गिर गई। देखते ही देखते जनरेटर में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। आग की लपटें फैलते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों और रिसॉर्ट के स्टाफ ने तुरंत फायर सिलेंडर डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।

गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है

आपको बता दें कि गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। क्योंकि यह आग की घटना जहां घटी है, वहां एक निजी अस्पताल है। जिसमें कई मरीज थे। लेकिन समय रहते सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं आग की घटना में जनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से बार-बार तेल गिर रहा था। तेल निकलने की शिकायत विभाग को पहले भी की गई थी। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है

वहीं घटना के बाद बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आग लगने की वजह से जनरेटर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। वहीं फायर ब्रिगेड के जवान रंजीत कुमार ने बताया कि जनरेटर में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर पता चला ट्रांसफार्मर से चिंगारी नीचे रखे जनरेटर पर गिरी जिसकी वजह से जनरेटर में आग लग गया। इसके अलावा कोई दूसरी घटना नहीं घटी है। लेकिन जनरेटर पूरी तरह से जल गया है।

यह भी पढ़े : DIG सत्य प्रकाश ने आरा नवीन पुलिस केंद्र का किया औचक निरीक्षण…

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe