Fire In Express Train : ट्रेन में आग लगने से विशाखापट्टनम स्टेशन पर अफरातफरी, दो घंटे में पाया काबू

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी

डिजीटल डेस्क : Fire In Express Train ट्रेन में आग लगने से विशाखापट्टनम स्टेशन पर अफरातफरी, दो घंटे में पाया काबू। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां कोरबा से चलकर आई कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति बनी। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि तीनों कोच से निकलने वाली आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी जन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन तीनों कोच जलकर खाक होने की जानकारी पुष्ट की गई है।

तिरुमाला जा रही कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग

जिस ट्रेन में विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर जिस ट्रेन में आग लगी वह कोरबा से चलकर तिरुमला जा रही थी। हादसे का शिकार हुई कोरबा विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार की सुबह आग लगने से तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। तभी बी-7 कोच से धुआं उठने लगा। इतने में कोच से लपटें उठनें लगी। देखते ही देखते आग बढ़ते हुए बी-6 कोच को भी चपेट में ले लिया।

दमकलकर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

रेल अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े 6 बजे पहुंची थी और 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। तभी ट्रेन के बी 7 कोच से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग पास के दूसरे कोच बी 6 तक पहुंच गई। घटना के बाद एक्टिव हुए राहत दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। हालांकि आग पूरी तरह बुझने तक बी 7, बी 6 के अलावा एक और कोच जलकर खाक हो चुके थे। राहत टीम ने बताया कि दमकल कर्मियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल कर्मियों ने यहां पहुंचते ही आग बुझाने के बजाय सबसे पहले आग को बढ़ने से रोकने की कोशिश की और धीरे-धीरे आग को नियंत्रित करते हुए करीब दो घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग के कारणों की जांच शुरू

आग पर नियंत्रण मिलने के बाद रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं> रेलवे ने माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था और गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और हादसे के वक्त यात्री गाड़ी के अंदर नहीं थे। रेलवे ने हादसे की प्राथमिक वजह तकनीकी खामी बताई है। हालांकि मामले की विधिवत जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है।

Share with family and friends: