डिजीटल डेस्क : पटाखे से हावड़ा मेल में धमाका, छठ पर पंजाब से यूपी-बिहार लौट रहे 4 यात्री झुलसे। यूपी और बिहार के रास्ते पंजाब से पश्चिम बंगाल की कोलकाता के निकट तक जाने वाली अमृतसर-हावड़ा मेल में बीते शनिवार रात को पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास जोरदार धमाका हो गया।
Highlights
धमाके से ट्रेन में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा पटाखे में धमाका होने के कारण हुआ बताया जा रहा है। हादसे में झुलसने वाले 4 यात्री यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं।
हावड़ा मेल के जनरल कोच में हुआ था धमाका…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की रात 10.20 बजे अमृतसर-हावड़ा मेल सरहिंद स्टेशन से रवाना हुई थी कि तभी उसके जनरल कोच में धमाका हुआ। खचाखच भीड़ भरे जरनल कोच में धमाके और धुएं से चीख पुकार मच गई। जान बचाने के लिए यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया।
धमाके के कारण 4 यात्री आग की चपेट में आने से झुलस गये जिनमें एक महिला शामिल है। झुलसने वालों में बिहार के भोजपुर निवासी अजय कुमार, उसकी पत्नी संगीता कुमारी, यूपी के बहराइच निवासी आशुतोष पाल और बिहार के नवादा निवासी सोनू कुमार शामिल हैं।

बाल्टी में रखे पटाखे से हुआ था धमाका, पंजाब पुलिस की आरंभिक जांच में मिले फैक्ट
सभी घायलों का उपचार फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में ही किया जा रहा है। इस बीच पुलिस की प्रारंभिक जांच में हावड़ा मेल से ले जाई जा रही पटाखे में धमाका होने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है।
डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि पटाखे में धमाका होने के कारण हादसा होने की बात सामने आई। पटाखे एक बाल्टी में रखे हुए थे। उनमें आचनक आग लगी। आग लगने की वजह किसी यात्री का धूम्रपान करना हो सकता है। डीएसपी के मुताबिक फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि बाल्टी किस यात्री की थी।
घटना की जांच जीआरपी थाना सरहिंद के प्रभारी रतन लाल को जांच सौंपी गई है। बीएनएस की धारा 125, 125ए, 125बी और रेलवे एक्ट 1989 की धारा 164 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अमृतसर से चल कर सरहिंद स्टेशन हावड़ा मेल का आठवां ठहराव था। लिहाजा पीछे के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।