चैम्बर चुनाव के जीत की जश्न में फोड़े गए पटाखे, बम फोड़ने का फैलाया अफवाह

धनबादः कभी दो दोस्तों की जोड़ी को राम रहीम की जोड़ी कहा जाता था. दोनो एक साथ लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करते थे. लेकिन बदलते समय के साथ दो दोस्तो में कड़वाहट ऐसी बढ़ी की एक कि जीत दूसरे को रास नहीं आई और जीत के जश्न में अपने दुकान के सामने हुए आतिशबाजी को बम फोड़ने का नाम देकर पुलिस बुला ली. मामला धनबाद के पुराना बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का है. जहां दो जिगरी दोस्त अजय नारायण लाल और सोहराब खान की कड़वाहट विवाद में बदल गई. चुनाव के पहले से ही दोनों में विवाद चल रहा था. चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अजय नारायण लाल और सोहराब समर्थित राजेश गुप्ता की गुट ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में खड़े थे.

इसे भी पढ़ेंः 5 सूत्री मांगों को लेकर राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ ने किया आंदोलन

जिला चैम्बर के हस्तक्षेप से चुनाव संपन्न हो गया और अजय गुट की जीत हो गयी. जीत की खुशी में फोड़े गए पटाखों को सोहराब एंड कंपनी ने बमबाजी का नाम देकर दहशत फैला दी. जिसके तहत सोहराब ने दो सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें बम तो नजर नहीं आया पर आठ फुट की गली में पटाखा जरुर फुटता दिख रहा था. पुराना बाजार के व्यवसायी खुद कह रहे हैं की पटाखा फुटा है. जिसे जबरन बमबाजी का नाम देकर पुलिस को भी परेशान किया गया.

 

Share with family and friends: