Friday, September 5, 2025

Related Posts

मसौढ़ी में नाइट क्रिकेट मैच के दौरान फायरिंग, एक युवक की मौत

मसौढ़ी : मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कोरियावां गढ़ में नाइट क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान गांव के ही युवक सत्येंद्र कुमार, पिता विष्णुदेव पासवान को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्येंद्र को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीते रात की बताई जा रही है, जब गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

मामूली बात को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, झगड़े के बाद गोलीबारी में हुई तब्दील

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े और फिर गोलीबारी में बदल गई। गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मसौढ़ी डीएसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल कि टीम को बुलाकर जांच किया जा रहा है और अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े : शराब को लेकर विशेष छापेमारी, दो हजार लीटर जावा महुआ नष्ट…

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe