Thursday, July 10, 2025

Related Posts

शराब को लेकर विशेष छापेमारी, 2 हजार लीटर जावा महुआ नष्ट

मसौढ़ी : खबर मसौढ़ी से है जहां शराब को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी किया गिया। जिसमें दो हजार लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया गया। बता दें कि लहसुना थाना के मोरहर नदी में इन दिनों शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन हजारों लीटर शराब का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में लहसुना थानाध्यक्ष लेडी सिंघम खुशबू खातून के द्वारा मोरहर नदी के पास निर्माण हो रहे कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब माफियाओं पर अंकुश लगाई है एवं उनके इरादों को विफल कर दी है।

यह भी पढ़े : सुगौली में धड़ल्ले से शराब कारोबारी का Video हो रहा है Viral

अवनीश कुमार की रिपोर्ट