Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, घरों में घुसकर किया तोड़फोड़

15 राउंड हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा में अवैध कोयला कारोबार को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है. बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी और लाठी डंडे चले. करीब 15 राउंड फायरिंग की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है.

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

अवैध कोयला कारोबार: स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा दो खोखा

इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव है.

अपराधियों ने घरों में घुसकर किया तोड़फोड़

स्थानीय महिलाओ में घटना को लेकर आक्रोश है. महिलाओं का कहना है कि सुबह-सुबह मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत करने बरोरा थाना गये हुए थे. इसी दौरान पिस्टल, तलवार, लाठी, डंडे लेकर दर्जनों लोग बस्ती पहुंच गये. और बंद घरों के ताला तोड़कर तोड़फोड़ किया. घटना से सभी लोग डरे सहमे हुए हैं. करीब 15 राउंड फायरिंग किया गया.

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग, दो लोग घायल

अवैध कोयला कारोबार को बंद कर सुरक्षा दे पुलिस- स्थानीय

अवैध कोयला कारोबार का वे लोग विरोध कर रहे है. इसलिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उनलोगों का कहना है कि पुलिस अवैध कोयला कारोबार को बंद कर सुरक्षा दें. वहीं इस पूरे मामले में अब तक कोई शिकायत पुलिस को दोनों पक्षों द्वारा नहीं दिया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी है. क्योंकि अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है.

रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe