विवाहिता को भगाने के मामले में दो गुटों के बीच गोलीबारी

गोलीबारी में चार घायल, पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : विवाहिता को भगाने के मामले में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई.

इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जीएमसीएच में भर्ती करा दिया है.

सूचना के अनुसार घटना के दौरान 30 राउंड गोली चली है.

वहीं घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी,

उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने मामले की जांच की. मामला योगापट्टी थाना के डुमरी की है.

विवाहिता: ये लोग हुए घायल

बताया जाता है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित दो रिश्तेदारों के बीच गुरुवार की सुबह हुई

गोलीबारी में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया.

योगापट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

घायल लोगों में राजा पटेल, विजय पटेल, सुघन मांझी और रुस्तम अंसारी का नाम शामिल है.

कहा जा रहा है कि गोलीबारी के बाद अपराधी भाग रहे थे,

तभी डुमरी गांव के ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और धुनाई के बाद पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया.

विवाहिता: बिजय पटेल पर अपनी मामी को भगाने का आरोप

सूचना पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय घटना स्थल पर पहुंच चुके है.

उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण नियंत्रण में है. बताया गया है कि विवाहिता को भगाने के मामले में

इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है.

बिजय पटेल पर अपनी मामी को भगाने का आरोप है. विवाहिता मामी अभी तक लापता है. विवाहिता के बेटे ने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है. धराये अपराधी को देखने के लिये भीड़ उमड़ी. योगापट्टी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अबतक कोई एफआईआर नहीं हुआ है. फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

रिपोर्ट: अनिल कुमार

Share with family and friends: