फुलवारीशरीफ में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

फुलवारीशरीफ में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के एकता नगर में जमीन विवाद में रविवार की देर रात फायरिंग हुई है। कब्जा करने पहुंचे कुछ लोगों ने जमीन मालिक पर हत्या की नीयत से गोली चला दी। गोलीबारी में जमीन मालिक बाल बाल बच गए। घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है।पीड़ित का कहना है कि करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है। घटना के संबंध में पीड़ित मनोज कुमार और अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों भाई के नाम से डेढ़ कट्ठा जमीन है। 2002 में उन्होंने इसे खरीदा था। अपनी जमीन का बाउंड्री भी कर रखा था।

पिछले कुछ महीनों एक वार्ड पार्षद के दबंग पति उस पर अपना एग्रीमेंट होने की बात कहकर जमीन छोड़ने की धमकी दे रहा है। रविवार को पार्षद के पति अपने कुछ गुर्गों के साथ पहुंचे और बाउंड्री तोड़ डाली। विरोध करने पर गोलीबारी शुरू कर दी। मौके से भागकर हमलोगों ने अपनी जान बचाई।मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से कई खोखा मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।

रजत कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: