रांची: पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की पहली आकलन परीक्षा (असेसमेंट टेस्ट ) आज रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू हुई थी, जो दोपहर एक बजे तक पूरे ढाई घंटे तक चली. इस परीक्षा के लिए रांची में कुल 2 केंद्र बनाये गये थे.
मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज और निर्मला कॉलेज में आयोजित परीक्षा में करीब 1894 अभ्यर्थी शामिल हुए. मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज में लेवल वन में 1539 और लेवल टू में 177 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं निर्मला कॉलेज में लेवल वन में 123 और लेवल टू में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
डीईओ कार्यालय की ओर से शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से परीक्षा करवायी गयी. बता दें कि झारखंड में पारा शिक्षकों की परीक्षा कुल 81 केंद्रों में संपन्न हुई.
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी पार शिक्षकों ने बताया कि इस सरकार की मानसा पर शिक्षकों का भला करने का नहीं है.
अगर सरकार पर शिक्षकों के हित मे सोचती तो पर शिक्षकों की आकलन परीक्षा मे जिस प्रकार की प्रशनवली तैयार की गई है.
वह उस प्रकार की नहीं होती हमारे आकलन के लिए जो प्रशनपत्र तैयार किए गए थे वह 10th या 11,12 th के विधयार्थियों के लिए उपयुक्त थे हमारे लिए नहीं.
पढ़ाई छोड़े हुए काम से काम हमारा 20 साल हो गया है और आज हमे उन प्रशनों का उत्तर देना पड़ रहा है आकलन परीक्षा के बाद हमारा मानदेह बढ़े या न बढ़े लेकिन इस मामले मे सरकार की मानसिकता स्पष्ट है.