रांचीः झारखंड में बर्ड फ्लू H3N2 ने दस्तक दी है. एक मरीज की पहचान भी हुई है. यह जानकारी रिम्स निदेशक डाॅ राजीव कुमार गुप्ता ने दी. रिम्स के डॉ मनोज ने बताया कि रिम्स में एक सैंपल की जांच की गई. उसमें बर्ड फ्लू पाया गया है. 9 महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. बच्चा रामगढ़ का रहनेवाला है. उसके परिवार का सैंपल लिया गया है. अब तक झारखंड में केस नहीं मिला था. झारखंड में बर्ड फ्लू का यह पहला मरीज है. डाॅक्टर ने बताया कि बर्ड फ्लू जानलेवा भी होता है. इसलिए इससे बचाव जरुरी है. अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और आंख लाल हो तो बचाव की आवश्यकता है.
रिपोर्टः मदन सिंह