Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Bastar में मिला जापानी बुखार का पहला मरीज, मची हड़कंप

बस्तर: छत्तीसगढ़ में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दस्तक दे दी है जिसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। इंसेफेलाइटिस का लक्षण बस्तर जिला के जगदलपुर में एक स्कूल के एक बच्चा में मिला है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चा का उम्र 12 वर्ष है। लक्षण पाए जाने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के साथ ही बच्चे के माता पिता की भी जांच की गई है।

बता दें कि बस्तर में डेंगू और मलेरिया ने अपना कहर बरपाया हुआ है और इसकी वजह से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। जापानी बुखार का मरीज मिलने के बाद जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जगदलपुर के धरमपुरा में जापानी बुखार से पीड़ित एक बच्चा मिला है। यह बीमारी बच्चों के लिए काफी घातक है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि यह बीमारी मच्छर के काटने से वाला एक दुर्लभ संक्रामक रोग है। यह एक दिमागी बुखार है जो वायरल संक्रमण की वजह से होता है। जापानी बुखार मिलने से राज्य की स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब राज्य में मलेरिया और डेंगू के साथ ही जापानी बुखार की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  UP में फिर हुआ Rail Accident, मालगाड़ी के डिब्बे उतरे पटरी से

https://youtube.com/22scope

Bastar Bastar Bastar

Bastar