बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण का मतदान 06 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इनमें दरभंगा, मुंगेर और पटना प्रमंडल की कई सीटें इस बार हाई प्रोफाइल बन गई हैं।

DIARCH Group 22Scope News

कुल 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग करेंगे और 1314 उम्मीदवारों सहित 14 मंत्रियों और कई दिग्गजों के भाग्य का आज होगा फैसला ।

भोजपुर में मतदान शुरू, निरीक्षण को निकले जिलाधिकारी और एसपी

भोजपुर जिले में पहले चरण में सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू सुरक्षा के उपाय इंतजाम भोजपुर डीएम एसपी द्वारा जगह-जगह पर निरीक्षण किया जा रहा है आर शहरी क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा है

दरभंगा, मुंगेर और पटना प्रमंडल की सीटों पर सबकी नजर

खासकर तारापुर, अलीनगर, सरायरंजन, मोकामा और लखीसराय सीटों पर सबकी नजर है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों प्रमंडलों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महागठबंधन पर स्पष्ट बढ़त बनाई थी।

इन जिलों में पहले चरण का मतदान

पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पटना जिले की 14 सीटों में 2020 में 9 पर राजग और 5 पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी। इस बार ब्रिकम सीट पर सिद्धार्थ गौतम भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं, जिससे गठबंधन को अतिरिक्त मजबूती मिली है।

आरा से नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img