महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 को, ट्रेनें हुई फुल तो फ्लाइट का किराया हुआ महंगा

प्रयागराज महाकुंभ मेले का सांकेतिक फोटो

डिजिटल डेस्क :  महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 को, ट्रेनें हुई फुल तो फ्लाइट का किराया हुआ महंगा। महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच तीर्थराज के रूप में मशहूर प्रयागराज में श्रद्धालुओं, संतों और साधुओं के जत्थों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी माह के मध्य 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा।

इस मेला के दौरान संगम में स्नान करने के पहुंचने की श्रद्धालुओं में होड़ का अंदाजा ट्रेनों और फ्लाइट में टिकटों की मांग से लगने लगा है। ट्रेनों में टिकटें फुल होने, वेटिंग भी रिग्रेट होने की सूचनाएं आने लगी हैं जबकि प्रयागराज के फ्लाइट्स की किराया भी महंगा होने लगा है।

प्रयागराज के लिए 8 जनवरी से ट्रेनों की टिकटें हुई फुल

प्रयागराज महाकुंभ 2025 का पहला स्नान पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को है, जबकि पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस मौके पर महाकुंभ में लाखों लोग डुबकी लगाने आएंगे। ऐसे में अभी से शाही स्नान पर प्रयागराज आने वाली तमाम ट्रेनें फुल हो गई हैं। स्थिति यह है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में 8 जनवरी से ही सीटें उपलब्ध नहीं है।

राजधानी दिल्ली से प्रयागराज आने वाली दोनों वंदे भारत के साथ डिब्रूगढ़ राजधानी, भुवनेश्वर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, महाबोधि पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, एनई एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जम्मू मेल आदि ट्रेनों में भी 11 और 12 जनवरी को जगह नहीं है।

कई ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं। इसका मतलब है कि इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें से कुछ ट्रेनों में 10 जनवरी को जगह उपलब्ध है।

दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए ट्रेनों में वेटिंग मिलना मुश्किल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 13 और 14 जनवरी को आयोजित इन स्नान पर्वों के पहले ही दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई है।
मुंबई से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस काशी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर, महानगरी एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक जयनगर, साकेत एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, कोलकाता मेल, लोकमान्य तिलक प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस की किसी भी श्रेणी में 10 से 12 जनवरी तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
इसी तरह गुजरात के सूरत,अहमदाबाद से चलने वाली रूटीन के अलावा सभी स्पेशल ट्रेनों में भी भारी वेटिंग देखने को मिल रही है। गुजरात से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बन गई है। ऐसी स्थिति मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान से चलने वाली ट्रेनों में बनी हुई है। सभी ट्रेनों में वेटिंग दिखाया जा रहा है।

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ट्रेनों की टिकटें फुल होने के बाद फ्लाइट्स के किराए कई गुना बढ़े…

ट्रेनों में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में टिकटों के फुल होने के साथ अब श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों ने भी अपनी उड़ानों का किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है। वजह यह कि ट्रेनों में जगह न होने की वजह से प्रयागराज आने वाले लोग फ्लाइट्स को विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
निकटवर्ती संपर्की शहरों से भी सीधे प्रयागराज पहुंचने के लिए किराए में कई गुना बढ़ोत्तरी की सूचना है। 10 से 14 जनवरी तक फ्लाइट का किराया भी करीब 15-20 हजार तक पहुंच गया है। मिले ब्योरे के मुताबिक, शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज आने वाले विमानों का किराया पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है।
11 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज का किराया 19,498 रुपये हो गया है। 12 जनवरी को 16,468, 13 को 18,485 रुपये हो गया है। वहीं, 12 जनवरी को मुंबई से प्रयागराज का किराया 29,741 रुपये तक पहुंच गया है।
Share with family and friends: