Jamshedpur: यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा कमेटी के विसर्जन जुलूस में 32 हजार वोल्टेज के बिजली तार में सटने के कारण 5 लोग जख्मी हो गए हैं। इसके बाद घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां एक को गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में रेफर किया गया। बाकी चार का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में ही चल रहा है।
Highlights
Jamshedpur: बिजली तार के संपर्क में आने से पांच घायल
जानकारी के अनुसार, झंडा यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़े का था और यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु उत्सव की भावना में डूबे हुए थे। घायलों – विजय कुमार डे, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह और प्रदीप वर्मा – को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बाद में टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी चार का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।