Saturday, August 2, 2025

Related Posts

कसमार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बोकारो: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे दांतू में देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना शाम करीब 8 बजे चटनियां मोड़ के समीप हुई, जब एक हाईवा ट्रक ने गोबर लदे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक का नाम नहीं बताया गया, लेकिन वह उतासरा गांव का निवासी था। हादसे के बाद स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

करीब आधे घंटे बाद खेला चंडी मंदिर के पास एक और दुर्घटना घटित हुई, जिसमें बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार लोग गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के निवासी थे, जो तुपकाडीह से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो ने सीमेंट लदी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो में पीछे बैठे चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कसमार बीडीओ, सीओ, जरीडीह व पेटरवार थाना पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से बात की। सड़क जाम को हटवाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe