Ranchi- मेन रोड में फ्लैग मार्च – दुर्गा पूजा और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर
रांची पुलिस पूरी तरह एलर्ट मोड में है.कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में
अल्बर्ट एक्का चौक से रतन टॉकीज चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया.
साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए
जगह जगह सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी है.
कोतवाली डीएसपी ने कहा है कि हमारी नजर असामाजिक तत्वों पर बनी हुई है.
किसी भी हालत में सामाजिक सौहादर्य को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
असामाजित तत्वों की किसी भी कार्यवाई को निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है.
मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाल असामाजिक तत्वों को संदेश देने की कोशिश
प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे एंटी चेकिंग अभियान में भी सफलता मिल रही है.
बता दें कि आज मेन रोड के हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्ति
को पत्थर से मार क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गयी थी.
सुबह से मंदिर के समीप पुलिस कैंप कर रही है.
इसके साथ ही मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में विश्वास पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
ताकि लोग पूरे विश्वास और भय मुक्त वातारवरण में दुर्गा पूजा का और दूसरे त्योहारों का आनन्द ले सकें
रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस नजर