जमुई : जमुई पुलिस और प्रशासन द्वारा आज फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर जमुई एसपी, डीएम, एसडीओ और डीडीसी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल ने जमुई स्टेडियम से मार्च की शुरुआत की। जो कचहरी, महराजगंज और महिसौढी चौक के रास्ते बोधमन तालाब गई और फिर नीमारंग और पुरानी बाजार के रास्ते वापस लौट गई। इस मौके पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि पर्व के मौके पर आमजन शांति बनाए रखे, कानून व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। लोग ऐसा कुछ न करें कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े।
यह भी पढ़े : पटना SSP कार्यालय में कर रहे हैं क्राइम मीटिंग
यह भी देखें :
ब्रह्मदेव प्रसाद की रिपोर्ट