मुजफ्फरपुर: जहां एक ओर जिले में लोग बरसता के लिए तरस रहे हैं. वहीं अन्य जगहों पर हो रही तेज बरसात ने अचानक बागमती नदी में पानी बढ़ा दिया है. जिससे देख कर लोग हुए आश्चर्य चकित है. तेजी से हो रहे जल वृद्धि को लेकर लोगों में भय का माहौल भी है. जिले के औराई क्षेत्र में अथरार घाट में रविवार को अचानक नदी में बढ़े जल स्तर से लोगों में एक बार फिर से बाढ़ का भय सताने लगा है.
नदी में अचानक आए पानी से सूखे पड़े नदियों में पानी भर गया. जिसकी वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि मामले में एसडीओ पूर्वी पूर्वी ने बताया है कि अभी तक इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ एक चचरी पूल टूटा है. वहीं एक पीपा पुल प्रभावित हुआ था. जिसे सुचारू करवा लिया गया है.
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा औराई और गायघाट प्रखंड जो सीतामढ़ी और दरभंगा जिले से मिलते है. जिले के ये प्रखंड करीब हर साल बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर रहते हैं. वहीं इस बार बिना बरसात के ही नदियों में इस तरह से जल के स्तर का बढ़ना लोगों को फिर से बाढ़ के आगमन की चिंता बढ़ा रहा है. वहीं इस क्षेत्र में अभी तक बाढ़ जैसे हालात नहीं है, लेकिन नदी में बढ़ रहे जल स्तर ने लोगों को एक बार फिर से बाढ़ को लेकर चिंतित कर दिया है. पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने भी बताया है की अभी स्थिति बाढ़ जैसी नहीं है. एसडीओ पूर्वी ने बताया की हमलोगों ने हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.