Ranchi: राजधानी रांची में सॉस फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 4000 लीटर से ज्यादा सॉस और 1000 लीटर विनेगार को बरामद किया गया। यहां किसी अन्य कंपनी के रैपर के साथ पैकिंग की जा रही थी।
Ranchi: सॉस फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा
बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रांची के कमड़े इलाके में चल रही सॉस फैक्ट्री में छापेमारी की। यहां किसी अन्य कंपनी के रैपर के साथ पैकिंग की जा रही थी। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 4000 लीटर से ज्यादा सॉस और 1000 लीटर विनेगार को बरामद किया।
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से बना रहे खाद्य सामग्री और मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, जब्त सॉस और विनेगर को अपने कब्जे में लेकर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सौरभ सिंह की रिपोर्ट
Highlights