फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स की टीम ने होटलों में की छापेमारी

सिमडेगा : आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स ने होटलों में छापेमारी की.

सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के मौजूदगी में सिमडेगा के कई मिठाई दुकानों पर

छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के लिए रांची से मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन मंगाया गया था,

जिसके माध्यम से ऑन द स्पॉट खाद्य सामग्री एवं मिठाइयों की बारीकी से जांच की गई.

इधर शहर के बड़े मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की गई जहां अधिकांश मिठाई सही पाए गए.

इस मौके पर वहां पर उपयोग में लाने वाले कलर इंडस्ट्रियल का टेस्ट किया गया.

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स: गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं कुछ होटलों पर छापेमारी पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नोटिस भेजते हुए उन कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि त्योहार का मौसम है ऐसे में अधिकांश मिठाई दुकानदार मिलावट पर ज्यादा जोर देते हैं और ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. लोगों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की बुरा प्रभाव ना पड़े जिसे ध्यान में रखते हुए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी प्रकार से कोई भी मिलावट प्राप्त होता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

उन्होंने बताया कि फलों में भी लगातार रसायन मिलाकर उन्हें पकाने के लिए कार्य किया जा रहा है. जांच के क्रम में सही पाया गया है. उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज सहित खाद्य सुरक्षा कार्यालय के कर्मी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: विकास

Share with family and friends: