Thursday, September 11, 2025

Related Posts

सिमडेगा पहुंची फुटबॉल खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी का हुआ भव्य स्वागत

फुटबॉल ग्राउंड और सेंटर का हो निर्माण- पूर्णिमा कुमारी

सिमडेगा : अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ खेलकर सिमडेगा लौटी

पूर्णिमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया. फुटबॉल की स्टार खिलाड़ी पूर्णिमा

आज सिमडेगा पहुंची, जिसके बाद खेल प्रेमियों द्वारा पूर्णिमा को सम्मानित किया गया.

पूर्णिमा कुमारी ने News 22 Scope के साथ साझा किया अपना अनुभव

यह सम्मान कार्यक्रम हॉकी सिमडेगा के जिला कार्यालय में आयोजित की गई.

इस दौरान पूर्व विधायक विमला प्रधान, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, प्रवीण जैन सहित अन्य मौजूद रहे. सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी न्यूज 22स्कोप के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल के साथ पढ़ाई को मैनेज करना काफी मुश्किल होता था. परंतु फिर भी उसने खेलना जारी रखा. फिर कहती है कि यह तो बस अभी शुरुआत है, सफर अभी बहुत लंबा है, दूर तक जाना है. ताकि आने वाले समय में अपने देश का नाम रोशन कर सके.

सिमडेगा में बने फुटबॉल ग्राउंड और सेंटर

इसके अलावा पूर्णिमा कुमारी सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहती है कि सिमडेगा में भी फुटबॉल ग्राउंड और सेंटर बनना चाहिए. ताकि यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके. तभी जाकर सिमडेगा में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. और आने वाले समय में फुटबॉल के नाम से भी सिमडेगा को जाना जाएगा.

पूर्व विधायक विमला प्रधान ने दी बधाई

इसके अलावा पूर्व विधायक विमला प्रधान ने पूर्णिमा को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि जितनी मुश्किलों और संघर्ष के बाद पूर्णिमा ने यह पहचान हासिल की है. वह काबिले तारीफ है. वर्तमान में थोड़ी सुविधाओं की कमी रही है. परंतु आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी और मेहनत करेंगे. और निश्चित तौर पर फुटबॉल में भी अपना परचम लहराएंगे. क्योंकि संघर्ष करने वाले को ही मंजिल प्राप्त होती है. वहीं हॉकी सिमडेगा अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा में फुटबॉल के लिए कोई सुविधाएं नहीं है. ऐसे में पूर्णिमा का सुदूरवर्ती गांवों से निकलकर वर्ल्ड कप तक पहुंचना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है. जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत है.

रिपोर्ट: विकास

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe