Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

हज 2026 के लिए रांची-पटना से नहीं होगी उड़ान, गयाजी से होगा ऑपरेशन; 31 जुलाई तक भरें आवेदन

[iprd_ads count="2"]

रांची: हज 2026 पर जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना है। इस बार रांची और पटना एयरपोर्ट से हज उड़ानों का संचालन नहीं किया जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि 2026 में गयाजी समेत 17 एयरपोर्ट से ही हज ऑपरेशन संचालित किया जाएगा। ऐसे में रांची और पटना के हज यात्रियों को गयाजी एयरपोर्ट से सफर करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक श्रद्धालु हज कमेटी की वेबसाइट या संबंधित हज भवन से आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट की वैधता अनिवार्य

हज आवेदन के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी के पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट हो, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए। जिनके पास पासपोर्ट नहीं है, वे हज भवन में पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पटना एयरपोर्ट पर अब भी नहीं हज ऑपरेशन

हालांकि पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन तैयार हो गया है, लेकिन फिर भी हज 2026 में यहां से कोई ऑपरेशन नहीं होगा। इसी तरह रांची एयरपोर्ट से भी हज उड़ानों को हरी झंडी नहीं दी गई है।

तैयारी अभी से करें

हज कमेटी ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे इस पवित्र यात्रा की तैयारी अभी से शुरू करें, ताकि आवेदन से लेकर पासपोर्ट और दस्तावेजी प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो।