यूपी में पहली बार रिटायर्ड IPS को CM Yogi ने बनाया UPSSSC अध्यक्ष

रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत बने यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क : यूपी में पहली बार रिटायर्ड IPS को CM Yogi ने बनाया UPSSSC अध्यक्ष। यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ ने अपनी अलग कार्यशैली और फैसलों के लिए जाने जाते हैं जिनसे आमलोगों में सरकार का इकबाल बुलंद हो। इसी क्रम में CM Yogi ने फिर एक ऐसा ही फैसला लिया है।

अब CM Yogi ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC का अध्यक्ष पद पर दो दिन पहले रिटायर हुए अपने भरोसेमंद IPS एसएन साबत को नियुक्त किया है।  ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी IPS को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

दो दिन पहले रिटायर हुए IPS साबत को योगी सरकार का नायाब तोहफा

इस नियुक्ति को CM Yogi के फैसलों के स्टाइल और अंदाज के रूप में तो चर्चा होनी स्वाभाविक ही है लेकिन ब्यूरोक्रेसी की दुनिया में इसे योगी सरकार का रिटायर्ड IPS एसएन साबत को नए साल का तोहफा बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसएन साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है।

साथ ही सुभाष सिंह बघेल और सुरेश चंद्र को आयोग का सदस्य बनाया गया है। कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने इनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। UPSSSC के अध्यक्ष बनाए गए सत्य नारायण साबत 31 दिसंबर को ही रिटायर हुए हैं।

रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत बने यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष की पुरानी फोटो
रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत बने यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष की पुरानी फोटो

UPSSSC के भर्तियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से CM Yogi ने की यह नियुक्ति

माना जा रहा है कि यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ ने UPSSSC के भर्तियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से यह नियुक्ति की है। यूपी में सत्ता की बागडोर संभालने के बाद से CM Yogi  ने इस IPS की कार्यक्षमता और दक्षता को कई अवसरों पर परखा है जिनपर ये खरे भी उतर चुके हैं।

यही कारण रहा कि रिटायर होने के दो दिन बाद ही योगी सरकार ने एसएन साबत को UPSSSC आयोग के अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। रिटायर्ड IPS एसएन साबत ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने योगी सरकार में जेल महानिदेशक और महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाला।

रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत बने यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष
रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत बने यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष

UPSSSC और इसके नए नियुक्त अध्यक्ष IPS एसएन साबत के बारे में जानें…

UPSSSC के अध्यक्ष सत्य नारायण साबत 1990 बैच के IPS अधिकारी है। इनका जन्म 23 दिसंबर 1964 में हुआ था वो कोरापुट के रहने वाले हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को पूरा हो चुका है, जोकि डीजी पद से रिटायर हुए हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)  के अध्यक्ष का पद काफी समय से खाली चल रहा था।

पिछले साल जुलाई महीने में तत्कालीन अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। अब योगी सरकार ने इस पद पर रिटायर्ड IPS एसएन साबत को अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि  आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।

Share with family and friends: