पटना उच्च न्यायलय की अनुशंसा दिया गया रिटायरमेंट
Patna– पटना उच्च न्यायालय की अनुशंसा के आलोक में 14 न्यायिक पदाधिकारियों को जबरन सेवानिवृत करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Highlights
कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लग गयी है.
इसमें जिला जज और समकक्ष पदों पर कार्यरत जज शामिल है.
इन जजों के खिलाफ पिछले कई माह पहले से कार्रवाई चल रही थी और हाईकोर्ट ने इन्हें पदमुक्त करने की अनुशंसा की थी.
उक्त अनुशंसा के आलोक में अब राज्य सरकार ने इन जजों को जबरन रिटायर करने का निर्णय लिया है.
सेवानिवृत करवाये गए अधिकारियों की सूची
जबरन सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में जितेंद्र कुमार दुबे- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,शेखपुरा, कमरुल होदा- विशेष कार्य पदाधिकारी, पटना उच्च न्यायालय.
इशारातुल्ला- अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मधुबनी,मनोज कुमार-III,अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरपुर.
विपुल सिन्हा-सचिव, डी एल एस ए कटिहार, प्रीति वर्मा -अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भागलपुर,
चंद्र मोहन झा -अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांका, शत्रुघन सिंहा-अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बाढ़.
परिमल कुमार मोहित -अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रोहतास,प्रभुनाथ प्रसाद-पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय, भागलपुर.
सुधीर कुमार सिन्हा- सब जज,मोतिहारी, सतीश चंद्र, सब जज, मुजफ्फरपुर.
संजीव कुमार चन्द्रीयावी – सब जज , पटना सिटी , हरे राम-एस डी जे एम , मसौढ़ी का नाम शामिल है.