खगड़ियाः राजद बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव सहरसा से लौटने के क्रम में राजद कार्यालय खगड़िया पहुंचे। राजद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री तेजप्रताप यादव स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण मंत्री का फूल-माला पहनाकर राजद कार्यायल ले गया। कार्यालय में प्रेस को भी संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे के सवाल पर कहा कि जीत और हार जीत होते रहता है।
ये भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में हाॅस्टल का खाना खाने के बाद 15 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
लेकिन बिहार से भाजपा का सफाया हो जाएगा। हम लोग बिहार में यूपी के लोगों को नौकरी देने का काम किये हैं। आने वाले चुनाव में केंद्र में इंडिया महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।