कारोबारियों की सुरक्षा के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड का गठन

रांची: राजधानी में कोयला व्यवसायी सहित अन्य कारोबारियों की सुरक्षा के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड

का गठन किया गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.

एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड का अध्यक्ष सिटी डीएसपी दीपक कुमार को बनाया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विगत कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि अपराधियों व उग्रवादियों द्वारा वाट्सऐप कॉल, मैसेज और पत्र के जरिये जमीन कारोबारी, कोयला व्यवसायी सहित अन्य लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है.

इससे व्यवसायियों और आम लोगों में डर एवं भय का माहौल है.

ऐसे में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इसलिए व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और उग्रवादियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

इस स्क्वॉयड को रांची जिले के सभी थाना क्षेत्रों से सूचना एकत्र कर उसका सत्यापन करने को कहा गया है,

ताकि घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड में डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद, अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार,

सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार, रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा,

तकनीकी शाखा के एएसआइ शाह फैसल, बलेंद्र कुमार और आरक्षी प्रवीण तिवारी को सदस्य के रूप में शामिल

किया गया है.

साइबर सेल की डीएसपी को स्क्वॉयड को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

Share with family and friends: