आजसू का अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की केंद्रीय कमेटी का गठन

अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी बने अध्यक्ष और भरत चंद्र महतो बने प्रधान महासचिव

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की केंद्रीय कमेटी का गठन किया. आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने सूची जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय कमेटी में एक अध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, छह महासचिव, एक संगठन सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता सहित कुल 47 सचिव बनाए गए हैं.

इस प्रकार है सूची

अध्यक्ष – राधेश्याम गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, एमबी सुब्रह्मण्यम, जेपी महतो, दिनेश चौधरी, सुनील कुमार महतो, रेखा वर्मा, डॉ. प्रकाश झा, प्रधान महासचिव – भरत चंद्र महतो, महासचिव – झलक देव महतो, गोपेश्वर सिंह, राजेंद्र कुमार महतो, वकील महतो, कृष्ण कुमार पोद्दार, राहुल कुमार महतो, संगठन सचिव – धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष – परमेश्वर महतो, प्रवक्ता सह सोशल मीडिया प्रभारी – मृत्युंजय प्रसाद बने.

सचिव- रमेश कुमार सिंह, राजू महतो, अहर अहमद कुमार, संजीत कुमार, शिवशंकर महतो, लालटू चाम महतो, शिवनाथ महतो, के. बी. सहाय, ज्योति कुमारी, सर्वेश्वरी कुमारी, राजू कुमार, रामेंद्र कुमार सिन्हा, प्रदीप महतो, शेख खालिद, सतीश कुमार सिन्हा, अरुण तिर्की, पंकज लोहरा, विमल कच्छप, दिनेश राणा, मीता ठाकुर, अमित सिन्हा, विभास कुमार, मुमताज अंसारी, विपिन बिहारी देवरत, बाबूराम महतो, रंजीत चंद्रा, अमर कुमार, सतीश चंद्रा, विजय महतो, सागर कुम्हार, विजय गुप्ता, चमरा गाड़ी, रंजीत महतो, विजय कोइरी, आशीर्वाद बेदिया, आनंद राम महतो, दशरथ महतो, हितेश चार, सकुंतला देवी, मुनेश्वर महतो, प्रकाश मुंडा, बालराम महतो, सविता कुमारी, अनुप्रिया, चंद्रशेखर कुमार, अभिषेक कुमार, स्वेता सिंह को बनाया गया.

सभी सहयोगी इकाईयों का किया जा रहा गठन

ज्ञात हो कि आजसू पार्टी की सभी सहयोगी इकाईयों के गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार का कार्य किया जा रहा है. बारी-बारी से सभी सहयोगी इकाईयों का राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में बड़गाई, बरियातू स्थित रीताश्री बैंक्वेट हॉल में 15 अक्टूबर, 2022 को अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ का राज्यस्तरीय अधिवेशन संपन्न हुआ था.

22Scope News

गूंज महोत्सव में शामिल होंगे राज्यपाल

सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित गूंज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. राज्यपाल रमेश बैस 18 दिसंबर को गूंज महोत्सव-2022 का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे. इसकी जानकारी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दी. बता दें कि सुदेश महतो ने गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और आगामी 18, 19 एवं 20 दिसंबर को सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित गूंज महोत्सव-2022 का आमंत्रण दिया.

Share with family and friends: