जेडीयू के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम का एलान – निर्दलीय ही लड़ेंगे चुनाव
बेतिया : विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही नेताओं के सियासी उठापटक और दल बदल की खबरें आम हो गई है । ऐसे में जेडीयू के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने भी बागी तेवर अपनाया है और निर्दलीय ही किस्मत आजमाने का फैसला लिया है ।
नीतीश सरकार में रहे कद्दावर मंत्री
गौरतलब हो कि सिकटा से दो बार विधायक रह चुके और नीतीश कैबिनेट में गन्ना विकास मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जद यू नेता खुर्शीद आलम इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे है । 2020 का विधान सभा चुनाव वो मंत्री रहते हार चुके हैं । इसलिए इस बार वो बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने वाले हैं ।
कभी सीएम नीतीश के करीबी हुआ करते थे, अपने ही सरकार पर लगा रहे भ्रष्टाचार का आरोप
कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे चुके खुर्शीद आलम अब नीतीश कुमार के शासन में हो रहे भ्रष्टाचार को अपना चुनावी मुद्दा बना रहे हैं कि कैसे आज आम आदमी ब्लॉक और अंचलों में हो रहे भ्रष्टाचार से त्रस्त है । जमीन सर्वे और दाखिल – खारिज में हो रहे भ्रष्टाचार और नीतीश कुमार की प्रशासनिक पकड़ कमजोर हो जाने को अपना चुनावी मुद्दा बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता से बड़ी कोई पार्टी नहीं होती है । क्षेत्र की जनता के कहने पर हीं सिकटा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं । उन्होंने भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया ।
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव 2025: दिल्ली में NDA सीट शेयरिंग पर बीजेपी की अहम बैठक फाइनल लिस्ट पर लगेगी मुहर
दीपक कुमार की रिपोर्ट……
Highlights